लखनऊ के नगराम में हरदोईया नहर रेगुलेटर पर मास्क चेकिंग के दौरान एक बिजली कर्मी का चालान काटने से नाराज बिजली कर्मी ने पुलिस चौकी हरदोईया की ही बिजली काट दी।
नगराम पुलिस के उपनिरीक्षक प्रेमलाल सिंह इलाके के हरदोईया नहर रेगुलेटर पर मास्क न लगाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान लेसा के सेस खंड तृतीय समेसी उपकेंद्र का एक बिजली कर्मी अंगद किसी बिजली उपभोक्ता के यहां की बाधित आपूर्ति ठीक करने बाइक से जा रहा था।
हरदोईया नहर पुल पर मौजूद दरोगा के इशारे पर पुलिस कर्मी ने बाइक रोक ली। बिजली कर्मी अंगद का आरोप है कि वह मास्क लगाए हुए था और साथ ही बिजली विभाग से मिला हेल्मेट भी पहने था। अपने को बिजली कर्मी बताने के बावजूद उसका चालान कर जुर्माना वसूल लिया गया।
बिजली कर्मी के अनुसार, हरदोईया चौकी पर कई माह का बिजली बिल बकाया है। इस बाबत नगराम थाना प्रभारी मो. अशरफ का कहना है कि संबंधित दरोगा को हिदायत दी गई है, कि आगे से बिजली कर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए।