राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर हुसड़िया फ्लाईओवर से गुजर रहे युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम लवकुश है। वो बाराबंकी का रहने वाला है। युवक हुसड़िया फ्लाईओवर से गुजर रहा था। इस दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन काट गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 510 ने युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। युवक की स्थिति अब ठीक है अब वह बोल भी पा रहा है।