कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और ऑक्सीजन संकट के बीच बृहस्पतिवार को डिस्चार्ज होने वालों के आंकड़ों ने राहत दी। पहली बार नए संक्रमितों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या रही।
6207 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 5239 संक्रमण के नए मामले सामने आए। जबकि 19 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा 54,967 सक्रिय केस दर्ज हुए।
ऐसे समय में जबकि लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तथा मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा छह हजार से ऊपर पहुंचना सुखद है।
इससे पहले मंगलवार को 3590 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। संक्रमण के मामले में भी थोड़ी राहत वाली खबर रही जबकि पिछले 24 घण्टे में 5239 नए मामले मिले।
बुधवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 5902 नए मामले मिले थे। हालांकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 2269 ही थी।
अप्रैल संक्रमित डिस्चार्ज मौत
22 5239 6207 19
21 5902 2269 21
20 5014 3590 19
19 5897 2641 22
18 5581 2348 22
17 5913 2176 36
16 6598 1675 35
15 5183 979 26
14 5433 1118 14
13 5382 1086 18