मोहनलालगंज में युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गयी, शव की शिनाख्त का प्रयास पुलिस कर रहीं है। मोहनलालगंज में शुक्रवार को कल्ली पूरब गाँव के पास प्लाटिग साइड के किनारे तीस वर्षीय युवक का शव मिला, शव पर चाकू के निशान है लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर खडी लावारिस बाइक की तलाशी में मिले कागज के आधार पर पर पुलिस ने सूचित किया है।
बाईक की आरसी में मुनीष बनी बंथरा दर्ज है, मृतक का मोबाईल गायब है, शव के पास मृतक का एक जूता, बाईक की चाभी व दो घडिया पडी मिली, शव के पास संघर्ष के निशान मिले है। पुलिस आरसी मे लिखे नाम के व्यक्ति की आने का इन्तजार कर रहीं हैं ।