लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की लॉ तीन वर्षीय व ऑनर्स की पहले सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर व इकजंप्टेड परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हो रही हैं। साथ ही बीकॉम ऑनर्स के पहले सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर व इकजंप्टेड परीक्षाएं 16 मार्च से और बीबीए की नियमित, बैक पेपर व इकजंप्टेड परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में लगभग 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार लॉ तीन वर्षीय व ऑनर्स की पहले सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च तक आयोजित होंगी। इसमें 6000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 से 10.30 बजे तक और दूसरी पाली में 3 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए लविवि न्यू कैंपस, शिया पीजी कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज, गीता लॉ कॉलेज, लखनऊ लॉ कॉलेज, मुमताज पीजी कॉलेज, नर्वदेश्वर लॉ कॉलेज, मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज, यूनिटी डिग्री कॉलेज, हीरालाल यादव लॉ कॉलेज, रेडियंट कॉलेज ऑफ लॉ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बीकॉम के लिए 4 केंद्र
बीकॉम ऑनर्स पहले सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर व इकजंप्टेड परीक्षाओं के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय पुराना कैंपस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रजत पीजी कॉलेज, गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा 26 मार्च तक सुबह की पाली में 9 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 871 विद्यार्थी शामिल होंगे।
बीबीए की परीक्षाएं 25 मार्च तक
बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस के पहले सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर व इकजंप्टेड परीक्षाएं 25 मार्च तक आयोजित होंगी। परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी। इसमें 2375 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए लविवि न्यू कैंपस, जेएनपीजी, कालीचरण डिग्री कॉलेज, कॅरियर कॉन्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रजत पीजी कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज को केंद्र बनाया गया है।