लखनऊ। लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी ऑनर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है। छात्रों को ऑनलाइन पेपर दिया जाता है, जिसे वे डाउनलोड कर उत्तर पुस्तिका पर अपने घर पर उत्तर लिखते हैं। फिर उसे स्कैन कर दिए गए लिंक पर अपलोड कर विवि प्रशासन को भेजते हैं। उत्तर देने और उत्तर पुस्तिका भेजने के लिए छात्रों को कुल पांच घंटे का समय दिया जाता है। लेकिन ऐसा संज्ञान में आ रहा है कि उत्तर पुस्तिकाएं विवि के पास समय से नहीं आ रही हैं। इसको लेकर विवि ने छात्रों को निर्देश भी दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनीष सिंह ने इसको लेकर नोटिस जारी कर कहा है कि निर्धारित पांच घंटे में उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन भेजने में देरी हुई तो अंकों में कटौती की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी छात्रों की होगी।
Lucknow news- लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी ऑनर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देरी से दी तो कटेंगे अंक
By Rahul Kumar
0
51
RELATED ARTICLES
- Advertisment -