बाजार शुकुल में विद्यालय से घर जा रही छात्रा से छेड़खानी करना युवक को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची छात्रा की मां ने युवक की जमकर पिटाई की उसके बाद केस दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय की छात्रा बुधवार अपराह्न छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी। वह रहमतगढ़ व इंदरिया गांव के बीच स्थित बाग के पास पहुंची ही थी कि पीछा कर रहे दो मनचलों ने उसे रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा को रोते बिलखते देख ग्रामीणों ने मनचलों में से एक को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छात्रा की मां ने युवक को सार्वजनिक रूप से डंडे से जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मां की तहरीर पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।