अमेठी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे सचिव के निर्देश पर इन दिनों वेबसाइट पर स्कूल में मौजूद सुविधाओं की अपलोडिंग का कार्य चल रहा है। शनिवार को अपलोडिंग की अंतिम तिथि होने के बावजूद कई स्कूलों की ओर से अब तक सूचना अपलोड नहीं की गई है। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर शनिवार को प्रत्येक दशा में सूचना अपलोड करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे सचिव ने वेबसाइट पर स्कूलों में मौजूद आधारभूत सुविधा ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया है।
शनिवार (आज) अपलोडिंग की अंतिम तिथि होने के बावजूद शुक्रवार तक कई स्कूलों में सूचना अपलोडिंग का काम शुरू नहीं किया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने शुक्रवार को प्रधानाचार्यों को रिमाइंडर जारी कर शनिवार तक स्कूल में मौजूद सुविधा की अपलोडिंग करने का निर्देश दिया है।
डीआईओएस ने वेबसाइट पर भ्रामक सूेचना अपलोड नहीं करने की बात कहते हुए सूचना अपलोड नहीं होने पर परीक्षा केंद्र से वंचित करने तथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीआईओएस ने बताया कि सूचना अपलोड होने के बाद डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर गठित टीम स्थलीय सत्यापन कर अपना अनुमोदन देगी। अनुमोदन देने के बाद ऑनलाइन ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।