गोमती नगर पुलिस ने सात तस्करों को 24 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये लोग शराब की खेप बिहार ले जाकर महंगे दाम में बेचने जा रहे थे।
पकड़े गए सतीश कुमार, विक्की अली व अमित कुमार निवासी छोटी कल्याणी चौक थाना टाउन वार्ड जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, सूरज कुमार सिंह निवासी मकशूदपुर छिदरौली, थाना मनयाडी, मुजफ्फरपुर, रिशू कुमार सिंह निवासी नया टोला, थाना काजी मोहम्मदपुर, मुजफ्फरपुर, बैजू यादव निवासी थाना बिस्फी, जिला मधुबनी बिहार और पुतान कुमार निवासी न्यू फरीदीपुर्र, दौलतखेड़ा, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।