लखनऊ के हुसैनगंज के वी-मॉर्ट मॉल में चोरी करते पकड़े गए सिपाही को पीटने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मॉल के मैनेजर विश्वास मिश्रा, गार्ड अजीज व कर्मचारी विजय कुमार सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक, सिपाही आदेश कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। वह हुसैनगंज चौराहे पर स्थित वी-मॉर्ट मॉल गया था। उसने वहां तीन शर्ट पसंद कीं और पहनने के बाद ऊपर से वर्दी पहन ली।
मॉल से निकलने लगा तो कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और वर्दी में होने के बाद भी उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्हीं लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाया।
बता दें कि हुसैनगंज के वी-मॉर्ट मॉल में चोरी करते हुए सिपाही को लोगों ने दबोच लिया था। उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी सिपाही ने वर्दी के नीचे चोरी की तीन शर्ट पहन रखी थी। इस वारदात का वीडियो गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं उसके खिलाफ जांच का आदेश भी दे दिया है।
प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट के मुताबिक, सिपाही आदेश कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। वह हुसैनगंज चौराहे पर स्थित वी-मॉर्ट मॉल गया था। उसने वहां तीन शर्ट पसंद कीं। उसे पहनने के बाद ऊपर से वर्दी पहन ली। फिर मॉल से निकलने लगा।इसी बीच कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। कर्मचारियों ने जब दबोचा तो वह उन पर रौब गांठने के बाद उनसे हाथापाई करने लगा। इसी बीच कर्मचारियों ने उसकी वर्दी उतारने की कोशिश की। इस दौरान वर्दी के नीचे शर्ट दिखीं। शर्ट चोरी के खुलासे के बाद कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौकेपर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।