गोमतीनगर थाने में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम समेत 10 लोगों पर 69 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर धीरज कुमार के मुताबिक, कुर्सी रोड जहीरापुर निवासी शाहिद हुदा का आरोप है कि शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि. में निवेश पर दोगुना लाभ देने का वादा किया गया था। उनकी बातों में आकर शाहिद ने कंपनी में 46,74,000 रुपये बैंक के जरिए और 22,26,000 रुपये नकद निवेश किया।
रकम निवेश कराने में सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम, नेहा भारती, विजय कुमार, अमिता सिंह, राहुल सिंह, मो. आलम, जियाउद्दीन अंसारी, महेंद्र चौधरी और जफर मोहम्मद शामिल रहे। शाहिद के मुताबिक, निवेश करने के बाद कंपनी ने उनको सिर्फ दो लाख रुपये दिए। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर राशिद नसीम सहित सभी दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।