सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने छोटे दलों से गठबंधन के मुद्दे पर प्रारंभिक चर्चा की है।
राजभर की बुधवार को ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी के साथ बैठक हुई थी। दोनों नेताओं ने 2022 का विधानसभा चुनाव अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है। इस बैठक के अगले ही दिन राजभर की शिवपाल सिंह से मुलाकात को छोटे दलों का एका के तौर पर देखा जा रहा है।
शिवपाल सिंह भी भाजपा विरोधी दलों की एकजुटता का आह्वान कर चुके हैं। वह ओवैसी को सेकुलर नेता बता चुके हैं। ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में राजभर, शिवपाल, औवैसी और अन्य छोटे दल एक साथ आ सकते हैं।