संवेदनशील इलाकों में अब 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच
राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के चलते संवेदनशील इलाकों में आरटीपीसीआर जांच का ग्राफ बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर शासन से निर्देश आ गए हैं।
अब कुल टेस्ट में 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच होगी। जबकि 60 प्रतिशत एंटीजेन जांच होगी। इससे पहले 80 प्रतिशत एंटीजेन जांच हो रही थी।
संवेदनशील इलाकों गोमतीनगर, इंदिरा नगर, रायबरेली रोड, अलीगंज और मड़ियांव समेत अन्य जगहों पर दो माह बाद भी कोरोना मरीजों की चेन नहीं टूट रही है।
एंटीजेन जांच में पॉजिटिव आने की दर कम रहती है। इसे देखते हुए शासन ने इन इलाकों में आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग अभी तक 80 प्रतिशत एंटीजेन टेस्ट व 20 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच करवा रहा था। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक, शासन से निर्देश मिलने के बाद आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन में अब एक मरीज मिलने पर 25 की जांच
संवेदनशील इलाकों में बने कंटेनमेंट जोन में एक मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग कराएगा। अभी तक परिवारवालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाती थी। शासन के निर्देश पर इसका दायरा बढ़ाया गया है। पहले संक्रमित के संपर्क में आने वाले 10 लोगों की जांच होती थी।