लखनऊ। महानगर की सचिवालय कॉलोनी निवासी श्याम मोहन सिंह (55) सचिवालय के सिंचाई विभाग में अनुभाग अधिकारी पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार शाम छह बजे सचिवालय से लौटने के कुछ देर बाद ही श्याम मोहन नेे अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप सिंह ने बताया कि श्याम मोहन सिंह के परिवार में पत्नी व एक बेटा है। श्याम मोहन के भाई चंद्रमोहन सिंह दरोगा हैं और सरोजनी नगर थाने में उनकी तैनाती है। इंस्पेक्टर का कहना है कि वजह पता नहीं चली है, जांच चल रही है।