जगदीशपुर/अमेठी। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने दो घायलों को बड़े अस्पताल रेफर किया है।
जगदीशपुर से मोहनगंज की ओर जा रहा एक टैंपो बुधवार देर शाम अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर कस्बे के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तिलोई निवासी सैदुलनिशा (60), मनीषा (55), अजैमुल (60), इशरत निशा (65), और सरेसर निवासी आरती (26) व रोशनी (22) घायल हो गईं।
जगदीशपुर-शुकुल बाजार रोड पर बुधवार देर रात दो बाइकों की टक्कर में शुकुल बाजार क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी राजीव मिश्र (35) और दूसरी बाइक पर बैठी क्षेत्र के पूरे हयात की रहने वाली जहीदुलनिशा घायल हो गईं। सभी घायलों को सीएचसी केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया जहां राजीव और जहीदुलनिशा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
एक अन्य हादसा अमेठी के पूरे प्रेम गांव के पास हुआ। शिवनगर खेरौना निवासी जितेंद्र पांडेय अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटी स्मृति के साथ गुरुवार सुबह पूरे प्रेम स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप बाइक पंचर होने पर सड़क किनारे खड़े थे। पीछे से आई एक बाइक ने स्मृति टक्कर मार दी। स्मृति को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।