सिविल अस्पताल में कोरोना जांच ठप पड़ी है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को जांच के लिए दूसरे सेंटर जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नमूने लेने के लिए वॉयल खत्म होने से परेशानी हुई है। वॉयल की मांग अफसरों को भेज दी गई है, जल्द ही दोबारा जांच शुरू होगी।
सिविल अस्पताल में हर रोज करीब 100 से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर जांच का नमूना लेकर केजीएमयू भेजा जाता था। अस्पताल में बीते दो दिन से जांच ठप पड़ी है। शुक्रवार को कई मरीज जांच के लिए पहुंचे, मगर उन्हें निराश लौटना पड़ा। सबसे बड़ी बात यह है कि कई मरीज बड़े संस्थानों में सर्जरी से पहले यहां पर जांच करवाते थे। वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में अब भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजेन जांच का दावा अफसर कर रहे हैं। सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया किट आते ही जांच दोबारा शुरू कर दी जाएगी।