उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संत-कवि रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके लिए वो संत रविदास मंदिर पहुंचे थे।
Lucknow: CM Yogi Adityanath pays tribute at Sant Ravidas Mandir on the birth anniversary of saint-poet Ravidas today. pic.twitter.com/oY09ZzlsGl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2021
इस दौरान पूरे प्रदेश में परंपरागत जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है। आयोजकों ने जहां जयंती मनाने के लिए तैयारी की है, वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी पूरी कर ली है।
जहां पर भी रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की शांति भंग करने की कोशिश न कर सके।