सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में शहर से सटे खूबपुर कमला नगर मोहल्ले में शनिवार की रात एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमंचा बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अधिवक्ता बताया जा रहा है। रामकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर खूबपुर निवासी रवि रतन सिंह (30) पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने घरेलू विवाद के चलते रविवार की रात देशी तमंचे से खुद को गोली मार ली।
घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त तमंचा खोखा कारतूस बरामद कर लिया है।
थानाध्यक्ष संजीत सोनकर का कहना है कि अधिवक्ता रवि रतन सिंह ने घरेलू विवाद के चलते खुदकुशी की। असलहा बरामद कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।