सीतापुर में तालगांव कोतवाली क्षेत्र में ससुराल गए एक युवक का शव गांव के बाहर सड़क पर मिला है। उसके सिर में चोट के गहरे जख्म है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद लाश को सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है तहरीर आने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खैराबाद थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गढ़ी गांव निवासी कादिर 30 बुधवार की शाम को तालगांव कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर गांव को अपनी ससुराल गया था। यहीं पर उसका साडू सद्दाम भी रहता है। शुक्रवार की सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर कादिर का शव सड़क पर मिला है। उसके सिर में चोट के गहरे निशान हैं। जिससे माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी। पुलिस का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।