लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने सुजीत पांडेय हत्याकांड के छह आरोपियों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ये सभी आरोपी जेल में हैं।
भट्ठा संचालक व प्रॉपर्टी डीलर सुजीत पांडेय की कुछ महीने पहले बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन भाइयों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसएचओ दीनानाथ मिश्र ने बताया कि मामले में आरोपी मधुकर सिंह यादव, रामअचल यादव उर्फ पुष्कर सिंह यादव, हिमकर सिंह यादव उर्फ माधवेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव निवासी रानीखेड़ा, मजरा भौंदरी, मोहनलालगंज, मुलायम यादव निवासी ग्राम भरूई मोहनलालगंज और अरुण यादव उर्फ छोटू निवासी रायसिंह खेड़ा, बंथरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ये सभी आरोपी जेल में हैं।