विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर की गई सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से स्थितियां भयावह हो गई हैं। राजधानी के अधिकांश मोहल्ले मौत के मातम में डूबे हुए हैं और सरकार तमाशबीन बन गई है। ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां और वेंटिलेटर के अभाव में लोगों की जान जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताये की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर संक्रमणकाल में कहां है या सरकार ने उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया है? राज्य में टीकाकरण अभियान निम्न स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने अभी तक प्रदेश में मात्र 4 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन होने पर भी सवाल उठाया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। लेवल-1, 2 और 3 तक अस्पतालों बेड घट गए हैं जबकि कोविड महामारी की दूसरी लहर की चेतावनी विशेषज्ञों द्वारा पहले ही दी जा चुकी थी। लल्लू ने कोरोना मरीजों की भर्ती के लिए सीएमओ की रेफरल पर्ची लाने की अनिवार्यता को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।