हैदराबाद नगर निगम के चर्चित चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भगवा रंग छा गया है। निगम चुनाव के प्रचार में योगी की ओर से हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्य नगर करने के संदेश का असर दिखाई दिया।
160 वार्ड के हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने अपने फायर ब्रांड चेहरे योगी आदित्यनाथ का रोड शो कराया था। रोड शो का हैदराबाद की सड़कों पर जबरदस्त स्वागत हुआ था।
योगी ने वहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्य नगर करने का संदेश दिया था।
योगी ने अपने भाषण में ओवैसी बंधुओं पर भी जमकर हमला बोला था। हैदराबाद नगर निगम में चार सीटों से 49 सीट तक पहुंची भाजपा की जीत में योगी के रोड शो का बड़ा असर बताया जा रहा है।