ट्रैकिंग व जांच में तेजी के लिए लगाई जाएंगी अतिरिक्त आरआरटी टीमें
कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए होम आइसोलेशन के दौरान तय मानकों की अनदेखी करने वाले मरीजों पर प्रशासन सख्ती बरतेगा। लापरवाही बरतने वालों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया जाएगा। यह जानकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने बृहस्पतिवार को दी।
वैसे तो आरआरटी टीमें पहले से ही होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की निगरानी कर रही हैं। इसके बाद भी कई जगह से मरीजों के लापरवाही बरतने की शिकायतेें आ रही हैं। डीएम ने कहा कि प्रशासन अब इनपर सख्ती करेगा। इसके साथ ही संक्रमण की ट्रैकिंग व जांच में तेजी लाने के लिए निगरानी में जुटी टास्क फोर्स को एक-एक अतिरिक्त वाहन के साथ दो टीमें और दी जाएंगी। कुछ लोग अभी भी पहचान बदल कर कोविड टेस्ट करा रहे हैं। डीएम ने सभी से अपील की है कि वे जांच के समय सही विवरण दें, ताकि इलाज में कोई परेशानी न आए। सभी निगरानी टीमों को टेस्टिंग का टाइम तय करने के साथ ही पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना तत्काल डीएसओ पोर्टल पर दर्ज कराते हुए इसका ब्यौरा व्हाट्सएप के माध्यम से आला अफसरों को भी उपलब्ध कराने को कहा है।