होली पर दिल्ली से लखनऊ जाने वालों के लिए आसानी होगी। 25 मार्च से तेजस, शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में चेयरकार व स्लीपर से लेकर एसी बोगी तक में सीटें खाली हैं। हालांकि, मुंबई की ट्रेनों में मारामारी है।
लखनऊ नई दिल्ली एसी स्पेशल की थर्ड एसी में 25 से 29 मार्च तक क्रमश: 352, 249, 286, 359, 168 सीटें खाली हैं। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में इन तारीखों पर 810, 678, 594, 835, 846 सीटें खाली हैं। ऐसे ही तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में खाली सीटों की संख्या 634, 618, 582, 608 सीटें तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 67, आरएसी 75, आरएसी 96, 139, आरएसी 77 चल रही है तथा एसी बोगी में 109, 21, 69, 152, आरएसी एक चल रही है। जबकि लखनऊ से मुंबई जाने वालों के लिए सफर मुश्किलों भरा होगा। मुंबई जाने वाली अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 41, 30, 11, 10 वेटिंग तथा थर्ड एसी में आरएसी चल रही है। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में आरएसी 166 से लेकर आरएसी 148 तक चल रही है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में 8, 34, 33 तथा दस वेटिंग तथा एसी में तीन, पांच, आठ, दस वेटिंग चल रही है।