शुक्रवार के दिन निजी अस्पताल में इलाज के लिए न जाएं। प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर 11 दिसम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी व दूसरी सामान्य सेवाएं बाधित रहेंगी सिर्फ इमरजेंसी व कोविड सेवाएं चलेंगी मगर रुटीन ऑपरेशन टल सकते हैं।
यह हड़ताल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर होगी। आईएमए आयुर्वेद डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स कराकर ऑपरेशन की अनुमति देने का विरोध कर रही है।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में करीब 1500 निजी डॉक्टर हैं जो आईएमए से संबद्ध हैं। यह सभी डॉक्टर अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये डॉक्टर रोजाना करीब पचास हजार मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं देते हैं। हड़ताल के चलते मरीजों को इनकी चिकित्सा सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।
आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि इस हड़ताल के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि इस दौरान कोविड के इलाज व जांच में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी हालांकि, सामान्य मरीजों की भर्ती और ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी।