प्रदेश सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत 144 नगर पंचायतों का चयन किया गया है। इसमें चयनित नगर पंचायतों में सड़क निर्माण, जलनिकासी, पेयजल, बिजली, कम्युनिटी हॉल, पार्क और तालाबों का सौंदर्यीकरण, बच्चों के खेल के मैदान का विकास आदि कार्य कराए जा रहे हैं।
इस संबंध में नगर विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में छोटी नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं के समग्र विकास के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसमें प्रति वर्ष प्रत्येक जनपद के एक नगर पंचायत को चयनित करके उसको आदर्श नगर पंचायत बनाने की व्यवस्था है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।