256 नए मरीज मिले, चार की मौत
राजधानी में शनिवार को कोरोना के 256 मरीज मिले, जबकि चार की मौत हो गई। वहीं, 344 रोगियों ने कोरोना को मात दी। शहर में 11,338 लोगों के सैंपल लिए गए।
इनमें इंदिरानगर में 27, गोमती नगर में 32, रायबरेली रोड में 18, चौक में 10, आशियाना में 16, आलमबाग में 10, महानगर में 10, विकासनगर में 10 और कैंट में 10 नमूने लिए गए।
– 55,133 कुल रोगी अब तक होम आइसोलेशन में
– 52,952 ने पूरा कर लिया है होम आइसोलेशन
आरटी-पीसीआर में भी कोरोना की पुष्टि
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मिले तीनों कोरोना मरीजों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। तीनों को लोकबंधु कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। सिविल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा ने बताया कि तीनों के संपर्क में आए डॉक्टर व स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।