HomeलखनऊLucknow news- Sitapur: बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने...

Lucknow news- Sitapur: बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सिर के बल गिरे, सभी की मौत

विस्तार

सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिसवां मार्ग पर एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों सिर के बल सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतकों में बाबा-पोता भी शामिल हैं। तीनों एक शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे।

रामपुर कला थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिया निवासी हनुमान प्रसाद (60) के रिश्तेदार रामलाल की बेटी की शादी रविवार को सिधौली के एक मैरिज लॉन में थी। शादी में शामिल होने के लिए हनुमान प्रसाद अपने पोते आनंद गुप्ता (20) और बख्तावर पुरवा निवासी जितेंद्र पाल (20) के साथ बाइक से गया था।

ये भी पढ़ें – BBAU दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेधावियों को वितरित किए मेडल

ये भी पढ़ें – महामहिमों की नियुक्ति के जरिये सियासत के महालक्ष्य को साधने का जतन, पूर्वांचल पर जोर

शादी में शामिल होकर आधी रात के बाद तीनों बाइक से गांव जा रहे थे। बिसवां मार्ग पर बहादुरपुर के निकट बाइक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों की मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।

घटना का पता चलने पर सीओ यादवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular