प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा रिटेल कारोबारी है। जिनके माध्यम से हर रोज हजारों करोड़ रुपए का कारोबार होता है।- प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में आ रहा है। वर्तमान में प्रदेश में महज 4,957 एक्टिव केस हैं। ऐसे में शासन ने 21 जून यानी कल से नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की और ढील दी है। अब बाजार सुबह 7 बजे से रात 7 बजे के बजाय 9 बजे तक खुले रहेंगे। इससे कारोबार को गति मिलेगी। कारोबारियों का कहना है कि महज दो घंटे का अतिरिक्त समय मिलने और मॉल खुल जाने से कारोबार में 30 से 40 फीसदी तक अंतर देखने को मिलेगा।
दलील है कि अभी शनिवार और रविवार की बंदी चल रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग शाम छह बजे से रात नौ बजे तक आएंगे। दफ्तर से खाली होने के बाद लोग खरीदारी करेंगे। अभी सात बजे तक बाजार खुला था तो बहुत कम लोग आ पाते हैं। सात बजे शटर गिराने के लिए शाम साढे छह बजे से दुकान या शोरुम बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके अलावा मॉल पूरी तरह से बंद थे। ऐसे में वहां से कोई कारोबार नहीं होता था। लेकिन एक बड़ा तबका वहां खरीदारी करने के लिए जाएगा।
उप्र के 20 लाख रिटेलर को मिलेगा फायदाइस फैसले का फायदा सबसे ज्यादा रिटेल कारोबार से जुड़े लोगों को मिलेगा। प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा रिटेल कारोबारी है। जिनके माध्यम से हर रोज हजारों करोड़ रुपए का कारोबार होता है। अभी तक बाजार खुलने के बाद भी इनका कारोबार महज 25 से 30 फीसदी तक था। उम्मीद है कि कुछ ही दिन में यह कारोबार 50 से 60 फीसदी तक आ जाएगा।
शाम छह बजे के बाद खाली होते हैं लोगउप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल बताते है कि यह काफी अच्छा फैसला है। इससे कारोबारियों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर, बनारस, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में लोग शाम छह बजे के बाद ज्यादा ख़रीददारी करते है। इन शहरों में निजी और सरकारी विभाग के कार्यालय ज्यादा है। जहां से लोग शाम छह बजे के बाद ही खाली हो पाते है।
शाम को आते हैं 30 से 50 फीसदी कस्टमरलखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा बताते है कि आम दिनों में रिटले बाजार में 30 से 50 फीसदी तक कस्टमर शाम पांच से रात दस बजे तक आते हैं। जिनके माध्यम से 60 फीसदी से ज्यादा कारोबार होता है। दिन में होल सेल का कारोबार ज्यादा होता है। बताते है कि अब रात नौ बजे तक दुकान खुलेंगे। ऐसे में कारोबार को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचना तय है। इसकी मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई थी।
इन सेक्टर को होगा सबसे ज्यादा फायदाहोटल और रेस्टोरेंट खुलने से कस्टमर बढ़ेंगे।होजरी और चिकन कारोबार को मिलेगा फायदा।मॉल वालों के यहां बढ़ेगी भीड़।स्ट्रीट फूट पर पहले की तरह दिखेगी रौनक।मिठाई और चाट की दुकान वालों को होगा फायदा।
शनिवार और रविवार बंद होने से शाम को कस्टमर बढ़ेंगे
शाम को भीड़ बढ़ने की मुख्य वजह शनिवार और रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी है। अभी तक सबसे ज्यादा ख़रीददारी शनिवार और रविवार को होती है। लेकिन इन दो दिनों की बंदी के कारण खरीदार शाम को निकलेंगे।
खबरें और भी हैं…