HomeलखनऊMustard Oil Price Today in Uttar Pradesh:सरसों तेल के रेट में आई...

Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh:सरसों तेल के रेट में आई कमी,जाने ताजा रेट

एक तरफ तेजी से महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण आम जनता की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक हर कुछ की कीमतों में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है।

लगातार बढ़ती कीमतों ने आम जनता की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ा दी है क्योंकि अब सब्जियों और फलों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है इसके बाद से आम जनता परेशान हो गई है।

हालांकि यूपी में सिर्फ सरसों का तेल में फिलहाल राहत है। आज 15 जून को यूपी में सरसों का तेल एक बार फिर 160 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। बाजार विशेषज्ञों का दावा है कि जल्द ही यूपी में सरसों का तेल न्यूनतम स्तर तक पहुंचेगा।

यूपी के बाजार में 15 जून को सरसों के तेल के रेट सबसे अधिक रेट कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक पिछले दो दिन से हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 12 जून को लगातार 12 दिन तक कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 30 मई को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तहर 29 मई को कानपुर में 180 रुपये, 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।

यूपी में आज सबसे कम सरसों के तेल के रेट हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि पिछले दो दिन एटा में महज 141 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 12 जून को इटावा में 149 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 11 जून को हाथरस में 142 रुपये, 9 जून को एटा में महज 140 रुपये लीटर, उससे पहले लगातार चार दिन हाथरस में 142 रुपये तो उससे पहले हाथरस में ही 143 रुपये प्रति लीटर, 2 जून को हाथरस में 142 रुपये, 1 जून को सरसों का तेल एटा में 140 रुपये प्रति लीटर था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular