भारत में साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. साल 2022 का अंतिम ग्रहण सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लग रहा है जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक हर जगह उत्सुकता देखने को मिल रहा है. आज सूतक दोष भी लगेगा और इसको लेकर कई शहरों के ज्योतिष उन्हें कई तरह की शंकाएं व्यक्त की है.
आज मंगलवार, 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सबसे पहले आइसलैंड में दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा, जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. अपने देश भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह सूर्य ग्रहण भारत देश में कुछ जगहों पर नजर आएगा, देश में ग्रहण का सूतक काल भी प्रभावी होगा। इस खगोलीय घटना को लेकर ज्योतिषविदों की अपनी मान्यताएं हैं। हालांकि, आम तौर पर सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण को धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से अशुभ माना जाता है.
सूर्य ग्रहण 2022 के वैज्ञानिक पक्ष की बात करें तो चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह से ढंक लेता है, तो इसे ग्रहण कहा जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार भारत में ग्रहण दिखने पर ही सूतक काल को प्रभावी माना जाता है। सूर्य ग्रहण 2022 अक्टूबर माह की 25 तारीख को (Surya Grahan 2022 Date & Time in India) शाम साढ़े चार बजे से लगने जा रहा है। जबकि इस साल 30 अप्रैल को पहला सूर्यग्रहण 2022 लग चुका है। यह सूर्य ग्रहण भारत के कई राज्यों में देखा जा सकेगा. आपको बता दें कि झारखंड में 6:00 बज के 1 मिनट पर सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा.