Homeउत्तर प्रदेशT20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन,इन खिलाड़ियों की...

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन,इन खिलाड़ियों की एक बार फिर से होगी वापसी

ICC T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की। आपको बता दें कि चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई जिसमें 15 सदस्य टीम के द्वारा चयन किया गया.

कई सालों से देखा जा रहा है कि भारतीय टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है जिसके बाद से काफी ज्यादा फैंस की निराशा और गुस्सा दोनों बढ़िया है और अब भारतीय टीम अच्छे से चयनित हो इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई ने उठाई है.

शमी ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छाेटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है। उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

चोटिल रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। एशिया कप 2022 वाले स्क्वॉड से रवि बिश्नोई और आवेश खान बाहर हैं। बाकी 13 खिलाड़ी वही हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है

ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular