HomeलखनऊUP के इन जिलों में जमकर होंगी बारिश,खत्म होंगी तपीश, जाने क्या...

UP के इन जिलों में जमकर होंगी बारिश,खत्म होंगी तपीश, जाने क्या कहते है मौसम वैज्ञानिक

Uttar Pradesh Weather Forecast Today:UP के कई जिलों में बारिश का लोग इंतज़ार लोग कर रहे है। लेकिन अब इंतज़ार खत्म होने वाला है। आपको बता दे की किसान काफ़ी परेशान है और बारिश का इंतज़ार कर रहे है।

इसके अलावा प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी लखनऊ में भी आज कई जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में दिनभर मौसम सुहावना बना रहेगा और ठंडी हवाएं भी चेलगी। गौरतलब है कि यूपी में पिचले दो दिनों से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है लेकिन जिस तरह की बारिश का यूपी वालों को इंतजार है उस तरह की बारिश अब भी नहीं हो रही है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है और बादल लगे हुए हैं जिससे पूरी उम्मीद है कि आज गरज के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक यूपी के कई जिलों में रुक रुककर तेज बारिश होगी और इस दौरान पारा भी लुढ़क जाएगा। मौसम विभाग ने यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री होने का अनुमान लगाया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular