महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कोशिश तेजी पकडऩे लगी हैं। इसमें से ही एक बड़ी परियोजना गंगा किनारे सड़क निर्माण भी है। यह मुंबई के नरीमन प्वाइंट की तर्ज पर बनेगी। यह सड़क शहर के दारागंज में बक्शी बांध स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से बड़ा बघाड़ा तक लगभग 1.7 किमी तक बनेगी। इस पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सड़क किनारे बनेंगे पार्क, आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगेगी : गंगा किनारे सड़क त्रिवेणी बांध पर बनेगी। पहले बांध बनाया जाएगा और फिर उस पर ही सड़क बनेगी। सड़क के अगल-बगल एंटीक बेंच स्थापित की जाएगी। एंटीक माडल की स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। यही नहीं चार स्थानों पर छोटे पार्क भी विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही बांध से उतरने के लिए बेहतरीन सीढिय़ां भी बनाई जाएंंगी।
विधायक बोले- मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को सहमति दे दी है : प्रयागराज शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने बताया कि इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सहमति मिल चुकी है। अब सिंचाई विभाग को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराना है। डीपीआर पटना और फिर केंद्रीय जल आयोग को भेजी जाएगी। इसके साथ ही आइआइटी रुड़की के एक्सपर्ट टीम से इसकी फिजिबिलिटी का प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
बाढ़ की विभीषिका से बचेंगे ये मोहल्ले : त्रिवेणी बांध और सड़क के लिए काफी जमीन सेना से ली जाएगी, जिसके लिए पहले से ही पत्राचार किए जाएंगे। प्रशासनिक और सेना के उच्चाधिकारियों की बैठक भी होगी। इस प्रोजेक्ट से शहर की बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, ओमनगर, सादियाबाद जैसे मोहल्ले बाढ़ की विभीषिका से बच जाएंगे। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए बड़ा प्रवेश मार्ग भी मिल जाएगा।