HomeलखनऊUP बनेगा देश का सबसे बड़ा "नर्सिंग हब",योगी सरकार ने लिया बड़ा...

UP बनेगा देश का सबसे बड़ा “नर्सिंग हब”,योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,जाने क्या होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दशकों से बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को पुनः चालू करने की योजना योगी सरकार बना रही है।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने आला अधिकारियों को एएनएम और जीएनएम के बेहतर प्रशिक्षण के लिए अवस्थापना सुविधाओं पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 40 से अधिक पैरा मेडिकल प्रशिक्षण केंद्र साल 1989 में बंद हो गए थे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा युवाओं की जरूरतों को देखते हुए बंद पड़े सभी शिक्षण संस्थानों को दोबारा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

प्रदेश में 15 जुलाई से 09 नर्सिंग स्कूल शुरू होने जा रहे हैं, जबकि अगस्त माह में 35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटरों का संचालन शुरू हो जाएगा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।

उन्‍होंने क‍हा कि फैकल्टी पर्याप्त हो, अच्छी हो इस बात का पूरा ध्‍यान रखें. उन्‍होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी नर्सिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था होने के बाद यूपी सबसे बड़े नर्सिंग हब के रूप में उभरेगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा नर्सिंग ऑफ़ बनने से उत्तर प्रदेश में बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी ज्यादा आगे बढ़ेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular