उत्तर प्रदेश में हर साल गरीबों को आवंटित होने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए अभी तक लक्ष्य नहीं आया है। लेकिन इसको लेकर विभाग के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पीडी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्रों के पंजीयन शुरू कराएं जिससे लक्ष्य मिलते ही तत्काल पहली किश्त पात्रों के खातों में भेजी जा सके। आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ सीएम आवास योजना की लॉटरी निकाली जाएगी।
गरीब बेघर लोगों के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। आपको बता दें कि इसके तहत तीन किस्तों में उनको आवास निर्माण के लिए ₹120000 मुहैया कराया जाएगा।
इस बार विभाग को अभी तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन शासन के निर्देश पर पात्रों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है जिससे लक्ष्य आवंटित होते ही तत्काल पहली किस्त का पैसा भेजकर लाभार्थियों से काम शुरू कराया जा सके।
हर जिले के लगभग डेढ़ हजार तक लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों को डेढ़ हजार या इससे ऊपर लक्ष्य दिया जाता है। पिछले साल प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से अभी तक 80-85 फीसदी का लक्ष्य पूरा हो चुका है। आपको बता देंगे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं। बता दे कि हर साल गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनके सपनों का आशियाना दिया जाता है और इस साल भी इसके लिए अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है।