HomeलखनऊUP में 3000 करोड़ की लागत से बनेगा परिधान पार्क, दो लाख...

UP में 3000 करोड़ की लागत से बनेगा परिधान पार्क, दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जाने क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा अब 3000 करोड़ की लागत से नोएडा में परिधान पार्क की स्थापना की जाएगी।

जहां 115 परिधान इकाईयां स्थापित की जाएंगी और इसकी मदद से दो लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही जल्द नई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग नीति 2022 लागू की जाएगी।

यह जानकारी एमएसएमई व खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने दी। लोक भवन में उन्होंने अपने विभागों की 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं।

अक्टूबर में मेगा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) मेला लगाया जाएगा।छह एमएसएमई पार्क व दो टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे।

राजधानी लखनऊ के महिला बाद में टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा जिसके लिए अटारी में जमीन चिन्हित कर ली गई है। ओडीओपी की सामान्य सुविधा केंद्र योजना के तहत 28 सामान्य सुविधा केंद्रों में से 5 सामान्य सुविधा केंद्र आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, अंबेडकर नगर व आगरा में स्थापित किए जा चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर ओडीओपी उत्पादों के प्रचार प्रसार किए जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एमएसएमई अधिनियम के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को 72 घंटे के अंदर अपना उद्यम शुरू कर सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular