HomeलखनऊUP Board Result 2022 : कानपुर के प्रिंस पटेल बने दसवीं टॉपर,प्रयागराज...

UP Board Result 2022 : कानपुर के प्रिंस पटेल बने दसवीं टॉपर,प्रयागराज की बेटियों ने किया कमाल

उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से छात्र छात्रा रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। यूपी में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है और यूपी में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट कट ऑफ है प्रिंस कुमार पटेल बने हैं और छात्राओं में संस्कृति टॉपर बनी है।

आपको बता दें कि इस साल भी प्रयागराज की बेटियों का जलवा कायम रहा है और टॉप टेन में उन्होंने नाम बनाया हुआ है।

प्रयागराज की बेटियों ने किया कमाल
प्रयागराज की दो बेटियों ने जनपद का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कोरांव की आस्था तिवारी और नैनी की आस्था सिंह टॉप टेन में स्थान बनाया है. आस्था सिंह चौथे स्थान पर जबकि आस्था तिवारी दसवें स्थान पर काबिज हैं.

वाराणसी में आशुतोष ने किया टॉप
आशुतोष कुमार, शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर ने 96.33 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में वाराणसी में टॉप किया है. प्रदेश की लिस्ट में आशुतोष 8वें स्थान पर हैं.

हाईस्कूल के टॉपर्स
1. कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर

2. दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानुपर नगर की किरन कुशवाहा

3. कनौज के अनिकेत शर्मा

4. प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर

5. सीतापुर से एकता

6. सीतापुर की शीतल वर्मा

7. मऊ की हर्षिता शर्मा

8. वाराणसी के अशुतोष कुमार

9. रायबरेली के अजय प्रताप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular