उत्तर प्रदेश में रुक रुक के होने वाली गर्मी के कारण उमस बढ़ रही है। मानसून का रफ्तार एक बार फिर से नर्म हो गया है जिसके कारण उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। रुक-रुक कर होने वाली बारिश के कारण गर्मी और ज्यादा बढ़ गई है और गर्मी होने के कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हो रही है।
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है।इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून तो एक्टिव है, लेकिन उसकी मूवमेंट दूसरी दिशा से है, जिसकी वजह से जैसी बारिश इस समय होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही।अमूमन इस वक्त तक अच्छी बारिश देखने को मिलती है, लेकिन मॉनसून के मध्य क्षेत्र से होकर गुजरने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है।
लखनऊ में लोग गर्मी से बेहाल रहे।पसीने ने लोगों की हालत खराब की। बुधवार को भी दिन में गर्मी और उसम बढ़ने का अनुमान जताया गया है. लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश का अनुमान जताया गया था. पूर्वांचल में भी मॉनसून की स्थिति कमजोर होती दिख रही है।
बस्ती, देवरिया से लेकर चंदौली तक लोगों को मौसम में गर्मी का सामना करना पड़ा. गोरखपुर में बुधवार को भारी बारिश के आसार जताए गए थे. पिछले दो दिनों में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा 82 फीसदी ह्यूमिडिटी के बीच लोगों के पसीने छुड़ा रही है.