मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है कि अभी और 3 दिन बारिश और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ती जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 23 सितम्बर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं. बता दें कि 26तारीख को भी मौसम ऐसे ही रहेगा. मौसम विज्ञानियों ने लखीमपुर खीरी के कुछ हिस्सों, बहराइच, संत कबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया के लिए ऑरेंज एलर्ट जबकि कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इनमें पीलीभीत, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली, वाराणसी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ शामिल हैं.

बता दें कि प्रदेश में होने वाली बारिश के कारण फसल पर काफी खराब असर हो रहा है. पिछले बार भी हुई बारिश के कारण फसल खराब हो गई जिसके बाद किसानों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई. एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश शुक्रवार से लेकर शनिवार तक होगी.