कई विद्यार्थी हर साल यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं.आईएएस आईपीएस बनने का सपना संजो कर लाखों विद्यार्थी हर साल कड़ी मेहनत करते हैं. इनमें से कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो पहले प्रयास में सफलता हासिल कर लेते हैं तो कई ऐसे भी विद्यार्थी होते हैं जो दूसरे या तीसरे प्रयास में सफलता हासिल करते हैं और वह अपनी पिछली गलतियों से सीखते हैं.
आज हम आपको डॉक्टर अपाला मिश्रा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने तीसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की. इस बार उन्हें 9वां स्थान मिला है.
डॉक्टर आपला मिश्रा ने 3 गलतियां शेयर कि जिस को सुधार कर उन्होंने इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल किया है. उन्होंने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करने के बाद मैं आईएएस अफसर बनना चाहती थी, मेडिकल के पढ़ाई के बाद जब मैं आईएएस अफसर बनने का फैसला लोगों को बताइए तो उन्हें अजीब लगा उन्हें लगा कि मैं डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद अब आईएएस बनने का क्यों सोच रही हूं. लेकिन मैंने ठान लिया था कि मुझे आईएएस अफसर बनना है.
उन्होंने आईएस का तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को यह सलाह दिया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के दौरान काफी ज्यादा समय लग जाता है ऐसे में हिम्मत नहीं हारे और लगातार प्रयास जारी रखें.UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अपने मेंटल हेल्थ का ख्याल जरूर रखें.
इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप एक सही रणनीति बनाएं. सही रणनीति के साथ-साथ आप सीमित किताबों से पढ़ाई करें और लगभग 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें तभी आप सफल हो सकते हैं.
आपाला ने उन उम्मीदवारों को सलाह दी है, जिन्हें यूपीएससी परीक्षा में सफलता नहीं मिली है।उन्होंने कहा, ये ऐसी परीक्षा है, जिसमें वक्त ज्यादा लगता है। ऐसे में उम्मीदवार अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें।